Aaron Finch (Google Search)
मेलबर्न, 30 जून| ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच का कहना है कि कोरोनावायरस के कारण मौजूदा स्थिति को देखते हुए उन्हें यह नहीं पता कि उनकी टीम का अगला मैच कब है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को ही अगस्त में जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज को स्थगित कर दिया है। यह तीनों मैच नौ, 12 और 15 अगस्त को खेले जाने थे।
ईएसपीएनक्रिकइंफो ने फिंच के हवाले से लिखा है, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिम्बाब्वे टीम यहां नहीं आ रही और यह टूर स्थगित कर दिया गया है। मुझे लगता है कि यह दौरा हो सके, इसके लिए सभी ने अपना पूरा प्रयास किया।"
उन्होंने कहा, "एक क्रिकेटर के तौर पर हम खेलना चाहते हैं चाहे जहां भी खेलें, चाहे जिसके खिलाफ खेलें। क्रिकेट की बेहतरी के लिए यह जरूरी है कि हर कोई खेल खेले।"