Not Virat Kohli or Cheteshwar Pujara, Rishabh Pant is New Zealand’s biggest headache (Image Source: Google)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून को इंग्लैंड के साउथहैंपटन में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए कीवी टीम पहले ही अंग्रेजों के घर पहुंच गई है और भारतीय टीम जून के पहले सप्ताह में वहां कदम रखेगी।
इस बड़े मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच शेन जोर्गेनसन ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उनकी टीम के गेंदबाजों के लिए विराट कोहली या चेतेश्वर पुजारा बड़ी समस्या नहीं है बल्कि सबसे बड़े खतरे ऋषभ पंत है।
उन्होंने कहा कि कीवी गेंदबाज भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को ज्यादा से ज्यादा अपने निशाने पर रखेंगे। गौरतलब है कि पंत ने पहले ऑस्ट्रेलिया में और फिर भारत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे और भारत को दोनों ही टेस्ट सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई।