WATCH राहुल द्रविड़ को अपना गुरू मानने वाले रहाणे बाउंसर पर अनमने ढ़ंग से हुए आउट, फैन्स हुए नाराज I (Twitter)
3 जनवरी। सिडनी टेस्ट में एक तरफ जहां पुजारा ने कमाल की पारी खेलकर अपने टेस्ट करियर का 18वां शतक जमा दिया है तो वहीं दूसरी ओर रहाणे और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज असफल साबित हुए।
खासकर रहाणे जिस तरह से मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हुए वो बिल्कुल चौंकाने वाला रहा। रहाणे जिन्हें तकनीक रूप में मंजा हुआ बल्लेबाज माना जाता है वो मिचेल स्टार्क की तेज बाउंसर का सामना नहीं कर पाए और विकेटकीपर के द्वारा लपके गए।