5वें वनडे में हार्दिक पांड्या की पारी देखकर हरभजन सिंह को आखिर में कहनी ही पड़ी ऐसी बात
3 फरवरी। न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में हार्दिक पांड्या ने गजब की बल्लेबाजी की और 22 गेंद पर 45 रन बनाए जिसके कारण भारतीय टीम 49.5 ओवर में 252 रन बना पाने में सफल रही। हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी
3 फरवरी। न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में हार्दिक पांड्या ने गजब की बल्लेबाजी की और 22 गेंद पर 45 रन बनाए जिसके कारण भारतीय टीम 49.5 ओवर में 252 रन बना पाने में सफल रही।
हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी देखकर हरभजन सिंह को ट्विट करना पड़ा और अंबाती रायडू, विजय शंकर, केदार जाधव के साथ - साथ हार्दिक पांड्या की भी तारीफ करनी पड़ी।
Trending
गौरतलब है कि जब हार्दिक पांड्या महिलाओं पर गलत कमेंट करने के बाद सुर्खियों में आए थे तो भज्जी ने पांड्या को लेकर यहां तक कह डाला था कि ऐसी सोच रखने वाले आदमी के साथ मैं अपने परिवार के साथ उस बस में सफर नहीं करूंगा जिस बस में हार्दिक पांड्या बैठे हों।
लेकिन हार्दिक पांड्या ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से फैन्स का विश्वास फिर से जीत लिया और अब आखिर में हरभजन सिंह ने भी पांड्या की बल्लेबाजी से खुश होकर उनके माफ करते हुए ट्विट कर पुरानी बातों पर पानी डाल दिया है।
18 for 4 to finish 252 it’s a very good recovery well done @RayuduAmbati @vijayshankar260 @JadhavKedar superb partnership and top hitting by @hardikpandya7 in the end.. need @MdShami11 @BhuviOfficial to take a couple of wickets with new ball now to win this one @BCCI @aajtak
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) February 3, 2019