Advertisement

स्लेजिंग का अब मजा लेने लगा हूं: कोहली

18 जून,  नई दिल्ली (CRICKETNMORE). भारत के रन मशीन विराट कोहली ने एक बड़ा खुलासा करते हुए एक अखबार को दिए अपने साक्षात्कार में कहा है कि स्लेजिंग से उन्हें अब कोई फर्क नहीं पड़ता है। अब जब कभी भी

Advertisement
स्लेजिंग का अब मजा लेने लगा हूं: कोहली
स्लेजिंग का अब मजा लेने लगा हूं: कोहली ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 18, 2016 • 07:21 PM

18 जून,  नई दिल्ली (CRICKETNMORE). भारत के रन मशीन विराट कोहली ने एक बड़ा खुलासा करते हुए एक अखबार को दिए अपने साक्षात्कार में कहा है कि स्लेजिंग से उन्हें अब कोई फर्क नहीं पड़ता है। अब जब कभी भी कोई खिलाड़ी उनके साथ स्लेजिंग करने की कोशिश करता है तो वो इसका मजा उठाते हैं ना कि उसका बुरा मानते हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 18, 2016 • 07:21 PM

आफको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में हुई सीरीज में एक बार जेम्स फॉक्नर ने कोहली पर तंज कसकर कोहली को उकसाने की कोशिश करी थी लेकिन कोहली ने फॉक्नर को पलटकर जबाव नहीं दिया थे जिससे वहां मौजूद हर एक क्रिकेट फैन्स हक्का – बक्का रह गया था । क्योंकि कोहली का ऐसा रूप पहली बार क्रिकेट के मैदान पर देखा गया था।

Trending

आपको बता दें कि कोहली  मैदान पर बेहद ही आक्रमक नजर आते थे और तो और कई ऐसे दृश्य मैदान पर देखे गए थे जब कोहली गुस्सा में आकर विरोधी टीमों के खिलाड़ी को अपशब्द कहत हुए पकड़ गए हैं। लेकिन अपने बयान में कोहली ने ऐसा कहकर ना सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है बल्कि क्रिकेट पंडितों के नजर में भी अपने लिए खास जगह बना ली है।

देखें वीडियो जब जेम्स फॉक्नर ने कोहली को  उकसाने के लिए तंज कसे तो कोहली ने किया ऐसा पलटवार कि खामोश हो गए फॉक्नर

 

Advertisement

TAGS
Advertisement