सिडनी टेस्ट में भारत की जीत तय पर बस करना होगा ये काम !
4 जनवरी। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में शुक्रवार को दूसरे दिन अपनी पहली पारी में स्टम्प्स तक बिना कोई विकेट गंवाए 24 रन बनाए हैं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस
सिडनी की पिच में नाथन लियोन ने 4 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में भारत के स्पिनर के पास ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान कर विकेट लेने का अच्छा मौका है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास इस समय बेहतरीन बल्लेबाज नहीं हैं जो क्वालिटी स्पिनर के सामने खड़े होकर अपना विकेट बचा सके। यदि भारत को सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के 20 विकेट लेने हैं तो स्पिनरों को लगातार विकेट लेने होंगे।
कोहली की कप्तानी की होगी परीक्षा
सिडनी टेस्ट मैच जीतकर भारत की टीम इतिहास लिखने के कगार पर है। ऐसे में विराट कोहली की कप्तानी की अग्नि परीक्षा अगले 3 दिनों के दौरान होने वाली है। अपने गेंदबाजों का इस्तमाल किस तरह से कोहली करते हैं ये देखने वाली बात होगी। इसके साथ - साथ कोहली को मेलबर्न टेस्ट की तरह ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन ना देने वाले फैसले से बचना होगा।
'यदि सिडनी टेस्ट मैच भारत की टीम जीत पाने में सफल रही तो ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहली दफा भारत की टीम टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रहेगी।'