सिडनी टेस्ट में भारत की जीत तय पर बस करना होगा ये काम !
4 जनवरी। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में शुक्रवार को दूसरे दिन अपनी पहली पारी में स्टम्प्स तक बिना कोई विकेट गंवाए 24 रन बनाए हैं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस
आस्ट्रेलिया के लिए नाथन लॉयन ने भारत की पहली पारी में सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं जोश हेजलवुड को दो सफलताएं मिली। मिशेल स्टॉर्क एक विकेट लेने में सफल रहे। भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर रखी है।
आपको बता दें कि भारत की टीम यह टेस्ट मैच अब आसानी से जीत सकती है लेकिन उसके लिए करने होंगे ये काम।
लंच से पहले चटकाने होंगे विकेट
सबसे पहले भारतीय गेंदबाजी को तीसरे दिन जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स को आउट करना होगा। सिडनी की पिच गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं कर रही हैं। ऐसे में यदि शुरूआती सेशन में भारतीय तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट करने में सफल रहे तो भारत की टीम आसानी से मैच में पकड़ मजबूत कर सकती है।