जसप्रीत बुमराह ने AUS की धरती पर बनाया कमाल रिकॉर्ड, कपिल देव औऱ प्रसन्ना की कर ली बराबरी
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट की पहली पारी में 28.4 ओवर में 99 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। उन्होंने उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श और नाथन लियोन को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही…
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट की पहली पारी में 28.4 ओवर में 99 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। उन्होंने उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श और नाथन लियोन को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही उन्होंने महान कपिल देव और ईराप्पली प्रसन्ना के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
बुमराह भारत से बाहर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। बुमराह के अभी तक 4 टेस्ट की 7 पारियों में 25 विकेट हो गए हैं। प्रसन्ना ने 1967 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और कपिल ने 1991 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 25-25 विकेट लिए थे।
31 विकेट के साथ बिशन सिंह बेदी पहले नंबर पर हैं, बीएस चंद्रशेखर 28 विकेट के साथ दूसरे और 27 विकेट के साथ सुभाष गुप्ते तीसरे नंबर पर हैं।
Most Test Wickets in a Away Test Series
31 - BS Bedi in (1977)
28 - B Chandrasekhar in (1977)
27 - S Gupte in (1953)
25 - E Prasanna in (1967)
25 - Kapil Dev in (1991)
25 - Jasprit Bumrah in (2024)*#AUSvIND— CricBeat (@Cric_beat) December 27, 2024
गौरतलब है कि इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 474 रन बनाए। बुमराह के अलावा रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट,आकाश दीप ने 2 विकेट और वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया।