'तुमने क्या गलती कर दी?', Nathan Lyon ने KL Rahul के साथ खेला माइंड गेम! मेलबर्न में पूछा ये तीखा सवाल; देखें VIDEO
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में नाथन लियोन भारतीय बल्लेबाज़ केएल राहुल के साथ माइंड गेम खेलते दिखे जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (BGT 2024-25) का चौथा टेस्ट मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत हासिल करने के लिए हर संभव कोशिश करती दिख रही है। जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलियन मीडिया से लेकर वहां के फैंस तक टीम इंडिया के खिलाड़ियों को टारगेट कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अब मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन भी भारतीय खिलाड़ियों के साथ माइंड गेम खेलते नज़र आए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, MCG में जैसे ही टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल वन डाउन बैटिंग करने आए वैसे ही नाथन लियोन ने उनसे एक तीखा सवाल किया। इस ऑस्ट्रेलियन प्लेयर ने राहुल से पूछा कि 'तुमने ऐसी कौन सी गलत कर दी कि बैटिंग ऑर्डर में नीचे आना पड़ा।'
Trending
Was the change in #TeamIndia's batting order justified? Sanjay Manjrekar shares his thoughts! #AUSvINDOnStar 4th Test, Day 2 | LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/zvfQ04QlhA
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 27, 2024
गौरतलब है कि केएल राहुल सीरीज की शुरुआत से ही टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर रहे थे और ऐसा करते हुए उन्होंने काफी रन भी बनाए। हालांकि दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा के बैट से रन नहीं आ रहे थे, ऐसे में केएल राहुल ने अपनी पॉजिशन की कुर्बानी देकर कैप्टन के लिए ओपनिंग की पॉजिशन खाली की।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसी का नाथन लियोन ने फायदा उठाया और केएल राहुल से तीखा सवाल करके उनके साथ माइंड गेम खेला। यही वजह है इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि बैटिंग लाइनअप में बदलाव करने के बाद भी मेलबर्न टेस्ट की पहली इनिंग में रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर पाए। वो सिर्फ 5 बॉल मैदान पर टिके और सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी तरफ केएल राहुल के बैट से 42 बॉल पर 24 रनों की पारी निकली और वो पैट कमिंस की एक मैजिकल बॉल पर बोल्ड होकर अपना विकेट खो बैठे।