VIDEO: कोंस्टस के बाद स्टार्क ने भी दिखाया स्वैग, दे मारा बुमराह को लंबा छक्का
मेलबर्न टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने आक्रामक रणनीति अपनाते हुए उनके खिलाफ बड़े शॉट लगाए। सैम कोंस्टस ने इसकी शुरुआत की और मिचेल स्टार्क तक ने इस रणनीति के तहत बुमराह पर अटैक किया।
भारत के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने निचले क्रम के बल्लेबाजों की मदद से 474 रन बनाए। दूसरे दिन मेजबान टीम 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन से आगे खेलने उतरी थी और दूसरे दिन कुल स्कोर में 163 रन जोड़े। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने इस पारी में भी 4 विकेट लिए लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उनके खिलाफ रिस्क लेने से भी पीछे नहीं हटे।
यही कारण रहा कि बुमराह ने इस पारी में 28.4 ओवर में 3.50 की इकॉनमी रेट से 99 रन दिए। बुमराह के खिलाफ अटैक करने की शुरुआत ओपनर सैम कोंस्टस ने की जिन्होंने कई रैम्प शॉट खेले और बुमराह के खिलाफ चौके छक्के लगाए। इसके बाद बाकी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी बुमराह के खिलाफ हावी होकर खेलने लगे और आलम ये रहा कि जब मिचेल स्टार्क की बल्लेबाजी आई तो उन्होंने भी बुमराह के खिलाफ छक्का लगा दिया।
Trending
जी हां, स्टार्क ने भी अपनी 15 रनों की पारी में बुमराह के खिलाफ छक्का जड़ दिया। ये छक्का ऑस्ट्रेलियाई पारी के 111वें ओवर में देखने को मिला जब डॉट बॉल से अपना ओवर शुरू करने के बाद, बुमराह ने स्टार्क की रडार में गेंद डाल दी और स्टार्क ने इस फुल-लेंथ डिलीवरी पर लॉन्ग ऑन की तरफ एक लंबा छक्का जड़ दिया। उनके शानदार शॉट ने स्टीव स्मिथ को भी हैरान कर दिया जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
— Sunil Gavaskar (@gavaskar_theman) December 27, 2024
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ ने 197 गेंदों में 13 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 140 रन की पारी खेली। इसके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 145 गेंदों में 72 रन. सैम कोनस्टास ने 65 गेंदों में 60 रन और उस्मान ख्वाजा ने 121 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। वहीं, निचले क्रम में कप्तान पैट कमिंस ने 63 गेंदों में ताबड़तोड़ 49 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट, रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट, आकाशदीप ने 2 विकेट औऱ वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट हासिल किया।