भारत के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने निचले क्रम के बल्लेबाजों की मदद से 474 रन बनाए। दूसरे दिन मेजबान टीम 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन से आगे खेलने उतरी थी और दूसरे दिन कुल स्कोर में 163 रन जोड़े। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने इस पारी में भी 4 विकेट लिए लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उनके खिलाफ रिस्क लेने से भी पीछे नहीं हटे।
यही कारण रहा कि बुमराह ने इस पारी में 28.4 ओवर में 3.50 की इकॉनमी रेट से 99 रन दिए। बुमराह के खिलाफ अटैक करने की शुरुआत ओपनर सैम कोंस्टस ने की जिन्होंने कई रैम्प शॉट खेले और बुमराह के खिलाफ चौके छक्के लगाए। इसके बाद बाकी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी बुमराह के खिलाफ हावी होकर खेलने लगे और आलम ये रहा कि जब मिचेल स्टार्क की बल्लेबाजी आई तो उन्होंने भी बुमराह के खिलाफ छक्का लगा दिया।
जी हां, स्टार्क ने भी अपनी 15 रनों की पारी में बुमराह के खिलाफ छक्का जड़ दिया। ये छक्का ऑस्ट्रेलियाई पारी के 111वें ओवर में देखने को मिला जब डॉट बॉल से अपना ओवर शुरू करने के बाद, बुमराह ने स्टार्क की रडार में गेंद डाल दी और स्टार्क ने इस फुल-लेंथ डिलीवरी पर लॉन्ग ऑन की तरफ एक लंबा छक्का जड़ दिया। उनके शानदार शॉट ने स्टीव स्मिथ को भी हैरान कर दिया जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
— Sunil Gavaskar (@gavaskar_theman) December 27, 2024