भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में बल्ले से बेशक फ्लॉप रहे लेकिन फील्डिंग के दौरान वो जरूर अपनी मज़ेदार बातचीत के लिए सुर्खियों में रहे। बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप माइक पर उनकी रविंद्र जडेजा के साथ मजेदार बातचीत सुनी गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
हालांकि, ये स्पष्ट नहीं था कि रोहित और जडेजा किस बल्लेबाज के लिए प्लानिंग बना रहे थे। दूसरे दिन की सुबह मेहमान टीम के लिए निराशाजनक रही। ऑस्ट्रेलिया ने 311/6 से आगे खेलना शुरू किया और नई गेंद से केवल पांच ओवर ही हुए थे, भारतीय गेंदबाज इस नई गेंद का सही इस्तेमाल करने में विफल रहे, और मेजबान टीम ने केवल एक विकेट खोकर 30 ओवर से भी कम समय में 143 रन बना दिए।
इस बीच रोहित को जडेजा से कहते हुए सुना गया कि बल्लेबाज को आउट करना है, उसे आउट वो नहीं करेंगे। स्टार स्पोर्ट्स पर अपलोड किए गए एक वीडियो में रोहित जडेजा से कहते हैं, "नहीं जाएगा यार। उधर आउट हो जाएगा, इतना लंबा है उधर यार। हमें आउट करने में देखना है उसको यार। आउट कौन करेगा? मैं? मुझे डालना पड़ेगा।"
Absolutely hilarious! @ImRo45's latest stump mic moment is pure gold! Don’t miss it! #AUSvINDOnStar 4th Test, Day 2 LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/R1BQmbtFNc
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 27, 2024