अब टीम इंडिया बनेगी दुनिया की नंबर-1 टेस्ट टीम
कैंडी, 30 जुलाई (CRICKETNMORE)। कुशल मेडिंस (176 रन) और रंगना हेराथ की ( 9 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को पालेकेले टेस्ट में 106 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने तीन
कैंडी, 30 जुलाई (CRICKETNMORE)। कुशल मेडिंस (176 रन) और रंगना हेराथ की ( 9 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को पालेकेले टेस्ट में 106 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक खेले गए 27 टेस्ट मैचों में यह श्रीलंका की दूसरी जीत है। ऑस्ट्रेलिया के ऊपर श्रीलंका की यह एतेहासिक जीत टीम इंडिया के फैंस के लिए भी बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। श्रीलंका- ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में किया गया क्रिकेट को बदनाम
श्रीलंका इस जीत के बाद भारत को पास एक बार फिर टेस्ट में नंबर-1 बनने का सुनहरा मौका आ गया है। अगर कोहली एंड कंपनी को नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा करना है तो उसे कैरेबियाई धरती पर बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा औऱ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज को कम से कम 3-0 से हराना होगा। इसके अलावा इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच में चल रही टेस्ट सीरीज में अगर मेजबान इंग्लैंड सीरीज पर कब्जा करती है तो टीम इंडिया की राह आसान हो जाएगी। कोहली इस तरह से बननें वाले हैं वनडे और टी- 20 के कप्तान
Trending
चार टेस्ट मैचों की सीरीज इस समय एक-एक की बराबरी पर है। इसके अलावा भारत को नंबर वन बनाने में पड़ोसी श्रीलंका को थोड़ी और मदद करनी होगी। दो तरीकों से वह भारत की मदद कर सकता है। श्रीलंका को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से मात देनी होगी या फिर अगले दोनों टेस्ट मैचों की ड्रॉ करना होगा। अगर यह सारे समीकरण इस तरह ही ठीक बैठते हैं तो टीम इंडिया के 112 पॉइंट्स हो जाएंगे और नंबर वन पर काबिज ऑस्ट्रेलिया को 6 अंको का नुक़सान होगा और उसके पॉइंट्स 117 से 111 हो जाएंगे।