VIDEO: कैच हो तो ऐसा! फिलिप्स ने हवा में उड़कर बदल दिया मैच का मूड (Image Source: X)
ग्लेन फिलिप्स ने फिर वही कर दिखाया, जिसके लिए वो फील्ड में जाने जाते हैं! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच वैसे ही हाई वोल्टेज चल रहा था, लेकिन फिलिप्स ने जो कमाल कर दिया, उसने मैच का पूरा माहौल ही बदल दिया। मैदान में मौजूद फैन्स से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह बस फिलिप्स का सुपरमैन मोमेंट छाया हुआ है।
अब ज़रा कहानी समझें। इंडिया को 252 रन का टारगेट मिला था। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ 100 रन जोड़ दिए। रोहित अपने क्लासिक अंदाज़ में थे और गिल भी सेट हो चुके थे। ऐसा लग रहा था कि इंडिया ये फाइनल बड़े आराम से जीत जाएगी। कीवी टीम के लिए हल्की टेंशन वाली फीलिंग थी, लेकिन तभी ग्लेन फिलिप्स ने अपनी सुपरह्यूमन फील्डिंग स्किल से कमाल कर दिया।
VIDEO: