Advertisement

वर्ल्ड कप 2019 के भारतीय टीम में ये दिग्गज होेगें शामिल, खुद कोहली का आया बयान

डरबन, 1 फरवरी| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा कि अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए केवल नंबर चार के स्थान को छोड़कर भारतीय टीम लगभग तय हो चुकी है। कोहली ने साथ

Advertisement
विराट कोहली
विराट कोहली ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Feb 01, 2018 • 01:37 PM

डरबन, 1 फरवरी| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा कि अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए केवल नंबर चार के स्थान को छोड़कर भारतीय टीम लगभग तय हो चुकी है। कोहली ने साथ ही कहा कि जिन खिलाड़ियों ने पिछले साल घरेलू सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया हो, जरूरी नहीं कि वे इंग्लैंड में वही प्रदर्शन दोहरा पाएं। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
February 01, 2018 • 01:37 PM

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

कोहली ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले छह वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम इंग्लैंड में विश्व खप खेलने वाले हैं और वो उससे काफी अलग होगा जैसा हमने अपने घर में खेला है। जिन खिलाड़ियों ने घर में अच्छा किया, जरूरी नहीं कि वे इंग्लैंड में भी अच्छा करें। इसलिए हमें इस बात का पता लगाना होगा कि कौन से खिलाड़ी किन परिस्थतियों में अच्छा कर सकते हैं।"

कोहली ने कहा, "हमारा मानना है कि विश्व कप के लिए हमारी टीम लगभग बन चुकी है। अब सिर्फ नंबर-4 की बात है। जिस खिलाड़ी को मौका मिलेगा, उसे वो मौका भुनाना होगा।"

कप्तान ने कहा, "हां, बदलाव किसी भी मोड़ पर हो सकते हैं। आपको पता नहीं होता कि कौन फॉर्म में रहेगा और कौन नहीं लेकिन जो मैं देख रहा हूं, उससे यही पता चलता है कि हमारी टीम लगभग तैयार है।"

कोहली अपनी टीम के संतुलन से काफी खुश हैं जिसमें दो कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल और चाइनामैन कुलदीप यादव हैं। 

उन्होंने कहा, "हम शायद इस समय विश्व में पहली ऐसी टीम हैं जिसके पास दो कलाई के स्पिनर हैं और केदार जाधव भी जरूरत पड़ने पर अपना काम अच्छे से कर सकते हैं। इसलिए मैं कहता हूं कि हमारी टीम इस समय संतुलित है।"

Trending

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

कोहली ने कहा, "कलाई के स्पिनर हर स्थिति में आपकी मदद करते हैं, चाहे आप विश्व के किसी भी कोने में खेल रहे हों। वह भले ही छक्के खाएं लेकिन आपको दो-तीन विकेट दे सकते हैं जिससे अंत में अंतर पैदा होता है।"

उन्होंने कहा, "हम हमारी टीम में दो स्पिनरों के साथ खुश हैं, जो एक-दूसरे से अलग हैं। दोनों के पास विविधतता है। मेरा मानना है कि टीम के आगे जाने में हमारे लिए यह अच्छी बात होगी।"

दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली वनडे सीरीज में टीम किस मानसिकता के साथ जाएगी, इस पर कोहली ने कहा, "हमने पिछले कुछ महीनों में कई विकल्पों पर बात की है। चूंकि हमारे पास ज्यादा समय नहीं है और विश्व कप से पहले हमें कुछ सीरीज खेलनी है तो हम ज्यादा से ज्यादा संयोजन आजमाना चाहते हैं।"

कोहली ने ऐसे संकेत दिए हैं कि गुरुवार को होने वाले मैच में अजिंक्य रहाणे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, "रहाणे पर तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में विचार किया जा सकता है, लेकिन विश्व कप में उन्होंने नंबर-4 पर बल्लेबाजी की थी और तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर भी वह नंबर-4 के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं।"

कोहली ने कहा, "हमारे पास मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, केदार जाधव हैं जो नंबर पांच और छह पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और महेंद्र सिंह धौनी भी हैं।"

कोहली ने उम्मीद जताई है कि पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली भारत की अंडर-19 टीम विश्व कप पर कब्जा जमाएगी। फाइनल में उसे शनिवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। 

Advertisement

Advertisement