दूसरे वनडे में कमाल का परफॉर्मेंस कर मैच जीतने पर क्रिकेट दिग्गजों ने टीम इंडिया को इस तरह से दी बधा (Twitter)
26 जनवरी। दूसरे वनडे में कमाल का परफॉर्मेंस कर भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से हरा दिया। भारत के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार परफॉर्मेंस कर न्यूजीलैंड के ऊपर एक तरफा जीत दर्ज की। स्कोरकार्ड
इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। टॉस जीतकर भारत ने बल्लेबाजी चुनी।
उसने रोहित शर्मा (87), शिखर धवन (66), महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 48), अंबाती रायडू (47) और कप्तान विराट कोहली (43) की पारियों के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 324 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। किवी टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 40.2 ओवरों में 234 रनों पर ढेर हो गई।