दूसरे वनडे में कमाल का परफॉर्मेंस कर मैच जीतने पर क्रिकेट दिग्गजों ने टीम इंडिया को इस तरह से दी बधाई
26 जनवरी। दूसरे वनडे में कमाल का परफॉर्मेंस कर भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से हरा दिया। भारत के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार परफॉर्मेंस कर न्यूजीलैंड के ऊपर एक तरफा जीत दर्ज की। स्कोरकार्ड इसी के साथ भारत ने पांच...
26 जनवरी। दूसरे वनडे में कमाल का परफॉर्मेंस कर भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से हरा दिया। भारत के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार परफॉर्मेंस कर न्यूजीलैंड के ऊपर एक तरफा जीत दर्ज की। स्कोरकार्ड
इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। टॉस जीतकर भारत ने बल्लेबाजी चुनी।
Trending
उसने रोहित शर्मा (87), शिखर धवन (66), महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 48), अंबाती रायडू (47) और कप्तान विराट कोहली (43) की पारियों के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 324 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। किवी टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 40.2 ओवरों में 234 रनों पर ढेर हो गई।
बल्लेबाजों की तरह गेंदबाजों ने भी संयुक्त प्रदर्शन किया। कुलदीप यादव ने चार विकेट अपनी झेली में डाले तो वहीं भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को दो-दो सफलताएं मिलीं। मोहम्मद शमी और केदार जाधव एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
मैच के बाद भारतीय क्रिकेट दिग्गजों ने दिल खोलकर भारतीय टीम को बधाई दी। सचिन से लेकर सहवाग भारत की टीम इस शानदार जीत पर गदगद हो गए हैं।
Mission Domination! Another dominant performance and an easy victory for Team India. Fantastic bowling performance in both matches from @imkuldeep18 pic.twitter.com/L1GIJFIWPC
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 26, 2019
India have been convincing yet again today to go 2 up in the series. The opening partnership was the key & bowlers did the rest. Most sides will have to find a way to score runs against @yuzi_chahal & @imkuldeep18 & not lose too many wickets in the middle overs. #NZvIND pic.twitter.com/OyJVq63h8d
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 26, 2019
India have a good formula going. Most important they are taking wickets which is the key in limited overs cricket. And they are doing this without Bumrah. If the World Cup were to be played today India would be almost ready.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) January 26, 2019