Advertisement

दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड टीम ने चली चाल, 6 फीट 8 इंच के तेज गेंदबाज को किया गया शामिल, जानिए संभावित XI

7 फरवरी। पहले वनडे में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1- 0 की बढ़त हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड की टीम के पास सीरीज जीतने का अहम मौका है। दूसरे वनडे के लिए न्यूजीलैंड

Advertisement
दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड टीम ने चली चाल, 6 फीट 8 इंच के तेज गेंदबाज को किया गया शामिल, जानिए संभावि
दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड टीम ने चली चाल, 6 फीट 8 इंच के तेज गेंदबाज को किया गया शामिल, जानिए संभावि (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Feb 07, 2020 • 03:06 PM

7 फरवरी। पहले वनडे में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1- 0 की बढ़त हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड की टीम के पास सीरीज जीतने का अहम मौका है। दूसरे वनडे के लिए न्यूजीलैंड टीम में तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को शमिल किया गया है। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
February 07, 2020 • 03:06 PM

काइल जैमीसन लंबे कद के तेज गेंदबाज हैं। काइल जैमीसन की लंबाई 6 फीट और 8 इंच की है और ऑकलैंड वनडे में भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं।

Trending

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड गेंदबाजी कोच शेन जर्गेनसेन ने कहा, ''वह निश्चित रूप में ऊंचे कद के गेंदबाज हैं। हमें देखना होगा कि वह क्या कर सकते हैं।'' उन्होंने कहा, ''नई गेंद से उनके पास अच्छा कौशल है।

वह बहुत अच्छे एथलीट हैं। उनमें अनंत क्षमताएं हैं। वह न्यूजीलैंड ए की तरफ से भारत ए के खिलाफ तीन मैच खेल चुके हैं। इस दौरान अपनी गेंदबाजी से 6 विकेट लेने में सफल रहे थे। ऐसे में ये देखना भी दिलचस्प होगा कि भारतीय बल्लेबाज काइल जैमीसन की गेंदबाजी पर कैसा परफॉर्म कर पाते हैं। 

न्यूजीलैंड की संभावित टीम: मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडल, रॉस टेलर, टॉम लाथम, जेम्स नीशम, कॉलिन डे ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, काइल जैमीसन, हमिश बैनेट।

Advertisement

Advertisement