स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana), हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और मिताली राज (Mithali Raj) के अर्धशतकों ने बृहस्पतिवार को यहां पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड पर छह विकेट से जीत दर्ज कर भारत को सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बचाने में मदद की। हालांकि, न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज को 4-1 से जीत लिया है।
मंधाना (84 गेंदों में 71) और हरमनप्रीत (66 में से 63), मिताली (66 में से नाबाद 54) ने शानदार अर्धशतक लगाया। तीनों बल्लेबाजों की मदद से टीम को स्कोर बढ़ाने में मदद मिली। भारतीय टीम ने 46 ओवर में चार विकेट खोकर 255 रन बनाए।
आईसीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह भारत की पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में पहली जीत थी, जिसमें न्यूजीलैंड ने अगले महीने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप से पहले 4-1 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया है।
Smriti Mandhana, Harmanpreet Kaur and Mithali Raj scored brilliant fifties against NZ Women In The Fifth ODI!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 24, 2022
.
.#Cricket #NZwvINDw #IndianCricket #IndiaWomensCricket #WorldCup pic.twitter.com/zAg0LLiUpt