NZ vs AFG: अबु धाबी के मैदान पर न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2021 का 40वां मैच खेला जा रहा है। अगर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो अफगानिस्तान को हर हाल में न्यूजीलैंड को इस मुकाबले में हराना ही होगा। अगर आज के मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम हारती है तो फिर टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप 2021 का सफर खत्म हो जाएगा।
ऐसे में करोड़ों भारतीय इस मुकाबले में अफगानिस्तान के जीते के लिए दुवाएं कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडिया सामने आया है जिसमें एक अमरीकी बच्चा भी अफगानिस्तान के जीत के लिए उत्सुक नजर आ रहा है। वीडियो में उस बच्चे को अफगानिस्तान के लिए चीयर करते हुए साफ देखा जा सकता है।
वहीं जब उससे सवाल पूछा जाता है कि वो इस मुकाबले में किस टीम को चीयर कर रहा है। तो वो बच्चा फर्श पर लोटते हुए कहता है अफगानिस्तान को। इस वीडियो को शेयर करने के साथ उसके कैप्शन में लिखा है 1.3 बिलियन भारतीय और 1 अमरीकी अफगानिस्तान के जीत के लिए चीयर कर रहा है।
Today 1.3B Indians(+ 1 Americanbelow) are cheering oncricket#AfgvsNZ #AFGvNZ #Afganistan pic.twitter.com/YXmVeF6kJn
— Rajive (@raj1ve) November 7, 2021