टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 27वें मैच में न्यूज़ीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 167 रन लगाए और श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 168 रनों का लक्ष्य दिया। कीवी टीम एक समय मुसीबत में नजर आ रही थी लेकिन तभी ग्लेन फिलिप्स ने एक ऐसी पारी खेल डाली जिसके लिए वर्ल्ड कप से बड़ा मंच नहीं हो सकता था। श्रीलंका के खिलाफ बाकी बल्लेबाज़ फ्लॉप साबित हुए लेकिन फिलिप्स ने अपने टी-20 करियर का दूसरा और वर्ल्ड कप में पहला शतक लगाकर फैंस का भरपूर मनोरंजन किया।
इस दौरान डेरेल मिचेल और मिचेल सैंटनर ने भी फिलिप्स का अच्छा साथ दिया। इस पूरे मैच में फिलिप्स की पारी हाइलाइट्स रही लेकिन कीवी टीम की पारी के आखिरी ओवर में सैंटनर ने भी अपने हाथ खोले और शायद इस पारी का सबसे शानदार शॉट खेला। सैंटनर ने लहिरू कुमारा की गेंद पर बैकफुट पर जाकर छक्का जड़ दिया।
ये छक्का 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर देखने को मिला जब लहिरू कुमारा ने तेज़ और छोटी गेंद स्टंप्स पर डाली लेकिन सैंटनर ने लेग स्टंप के बाहर जाकर डीप बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से ज़बरदस्त छक्का जड़ दिया। बैकफुट पर लगाया गया उनका ये छक्का हर क्रिकेट फैन को मंत्रमुग्ध कर दिया। आईसीसी ने भी इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।