Advertisement

मेरी वर्ल्ड कप टीम में युवराज और रिद्दिमान साहा का नाम जरूर होता : किरमानी

ऑलराउंडर युवराज सिंह को वर्ल्ड कप की टीम में नहीं चुने जाने पर पूर्व क्रिकेटर सैयद किरमानी ने कहा है कि अगर वह वर्ल्डकप के

Advertisement
Syed Kirmani with Gavaskar
Syed Kirmani with Gavaskar ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 04:07 AM

नई दिल्ली, 06 जनवरी (CRICKETNMORE) । ऑलराउंडर युवराज सिंह को वर्ल्ड कप की टीम में नहीं चुने जाने पर पूर्व क्रिकेटर सैयद किरमानी ने कहा है कि अगर वह वर्ल्डकप के लिए टीम का चयन करते तो उनकी टीम में युवराज और रिद्दिमान साहा का नाम जरूर होता।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 04:07 AM

आज टीम के एलान से पहले युवराज का नाम जोरों पर था, लेकिन चयनकर्ताओं ने टीम में उन्हें जगह नहीं दी है। हालांकि उनकी नाम पर विचार किया गया। युवराज की परफॉमेंस जारी रणजी ट्राफी में काफी शानदार है। युवराज इस बार रणजी में लगातार तीन शतक जड़ चुके हैं उनकी इस परफॉमेंस को देखकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि युवराज को वर्ल्डकप की टीम में जगह मिल सकती है पर आज टॉप-15 के ऐलान के साथ ही ये अटकलें झूठला दी गई हैं। हालांकि युवराज सिंह को 30 खिलाड़ियों की लिस्ट में भी जगह नहीं दी गई थी पर उम्मीद जताई जा रही थी कि युवी की टीम में वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी।

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement