Advertisement

पूरी तरह फिट होने के करीब हैं ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन

चेन्नई, 28 अक्टूबर | भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि वह पूरी तरह फिट होने के करीब हैं।  अश्विन ने यह भी भरोसा जताया है कि वह साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली

Advertisement
पूरी तरह फिट होने के करीब हैं ऑफ स्पिन
पूरी तरह फिट होने के करीब हैं ऑफ स्पिन ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 28, 2015 • 10:50 AM

चेन्नई, 28 अक्टूबर | भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि वह पूरी तरह फिट होने के करीब हैं।  अश्विन ने यह भी भरोसा जताया है कि वह साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में टीम के लिए योगदान दे सकेंगे।

अश्विन को कानपुर में साउथ अफ्रीका के साथ हुए पहले वनडे मैच के दौरान चोट लगी थी। उसके बाद से वह टीम में वापसी नहीं कर सके। भारत साउथ अफ्रीका से  सीरीज 2-3 से हार गया। टी-20 और वनडे सीरीज में मिली हार के बाद अब भारतीय टीम अपने सबसे अच्छे स्पिन गेंदबाज अश्विन पर आश्रित है क्योंकि वह उसे टेस्ट सीरीज में जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं।

अश्विन ने कहा, "मैं पूरी तरह फिट होने के करीब हूं। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं टेस्ट सीरीज में गेंदबाजी करने को लेकर आश्वस्त हूं। हम वनडे सीरीज में खराब नहीं खेले। हमने पिछड़ने के बाद भी बराबरी की लेकिन मुम्ब में कुछ भी हो सकता था।" ऑफ स्पिन गेंदबाज ने कहा कि टेस्ट सीरीज में कुछ भी हो सकता है क्योंकि साउथ अफ्रीकी टीम काफी सशक्त है और एकदिवसीय सीरीज में जीत के बाद उसे काफी बल भी मिला है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 28, 2015 • 10:50 AM

(आईएएनएस)

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement