IND vs ENG 1st Test: हैदराबाद टेस्ट में गर्म हुआ माहौल, ओली पोप से भिड़ गए जसप्रीत बुमराह
हैदराबाद टेस्ट के दौरान इंग्लिश बल्लेबाज़ ओली पोप और जसप्रीत बुमराह आपस में भिड़ गए। पोप ने 196 रन बनाए जिसके बाद बुमराह ने पोप को बोल्ड किया।
इंग्लिश बल्लेबाज़ ओली पोप एक छोर संभालकर लगातार रन बना रहे थे। इसी बीच उन्होंने बुमराह को भी अच्छे शॉट लगाए। ऐसे में यहां भारतीय गेंदबाज़ ने इंग्लिश टीम की ही रणनीति अपनाने का फैसला किया और उन्होंने पोप का ध्यान भटकाने के लिए उन्हें थोड़ा परेशान किया।
#IndvEng Some heated conversation between Pope and Bumrah..
Pope thought Bumrah came in between as he was trying to run for a single..
Things heated up as Rohit Sharma intervened.. pic.twitter.com/3I6C5a7GZiTrending
— Anurag Sinha (@anuragsinha1992) January 28, 2024
यहां बुमराह ओली पोप को बॉलिंग करने के बाद अचानक बीच में आ गए जिस वजह से पोप रन लेने के दौरान बुमराह से टकराए। इस हरकत से इंग्लिश उपकप्तान थोड़ा निराश हुए जिस वजह से उन्होंने बुमराह से बात करने की कोशिश की। लेकिन बुमराह ने यहां पोप पर ध्यान नहीं दिया जिस वजह से पोप गुस्सा हो गए। इस घटना के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बीच में आना पड़ा और फिर उन्होंने पोप को शांत किया।
#BAZBOWLED
— JioCinema (@JioCinema) January 28, 2024
Watch #TeamIndia chase in the fourth innings of the 1st #INDvENG Test, LIVE on #JioCinema, #Sports18 & #ColorsCineplex#JioCinemaSports #IDFCFirstBankTestSeries pic.twitter.com/9T8TNgznRm
बुमराह ने पोप की उड़ाई गिल्लियां
Also Read: Live Score
ये भी जान लीजिए कि जहां एक तरफ पोप ने 196 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं दूसरी तरफ बुमराह ही वो गेंदबाज़ रहे जिन्होंने पोप को बोल्ड करके वापस पवेलियन भेजा। हालांकि यहां बुमराह समेत भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने पोप की पारी को सराहा और उनके आउट होने के बाद हाथ मिलाते हुए अभिवादन किया। बात करें अगर मुकाबले की तो भारत के सामने 231 रनों का लक्ष्य है जिसे हासिल करने के लिए मेजबानों के पास फिलहाल काफी समय मौजूद है। ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इंग्लिश गेंदबाज़ भारतीय बल्लेबाज़ों को परेशान कर पाते हैं या नहीं।