Advertisement
Advertisement
Advertisement

ओली पोप ने भारत के खिलाफ दूसरी पारी में 196 रन बनाकर बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले इंग्लैंड के क्रिकेटर बने

India vs England: इंग्लैंड के उप-कप्तान ओली पोप (Ollie Pope) नें भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर कई खास रिकॉर्ड बना दिए। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए पोप ने 278 गेंदों में 21

Advertisement
Ollie Pope Only 3rd England batter to have scored 150 plus in second innings vs India in India
Ollie Pope Only 3rd England batter to have scored 150 plus in second innings vs India in India (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 28, 2024 • 12:26 PM

तोड़ा एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 28, 2024 • 12:26 PM

पोप भारत के खिलाफ भारत में टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले 2012 में अहमदाबाद में एलिस्टर कुक ने 176 रन की पारी खेली थी। वहीं साल 1961 में कानपुर में केन बैरिंगटन ने 172 रन की पारी खेली थी।  

Trending

ग्रीम हिक को छोड़ा पीछे

पोप इंग्लैंड के तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ भारत में एक टेस्ट पारी में इंग्लैंड के लिए 150 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। उन्होंने 26 साल 23 दिन की उम्र में यह कारनामा कर ग्रीम हिक (26 साल 272 दिन) को पीछे छोड़ा। 

चौथी सबसे बड़ी पारी

भारत के खिलाफ भारत में इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने के मामले में एलिस्टर कुक को पछाड़कर पोप चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। कुक ने 2012 में कोलकाता में 190 रन की पारी खेली थी। 

Also Read: Live Score

बता दें कि इस पारी के दौरान पोप को दो जीवनदान भी मिले। 110 रन पर अक्षर पटेल ने और 186 रन के निजी स्कोर पर केएल राहुल ने उनका कैच छोड़ा। 
भारत को इस मुकाबले में जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य मिला है। पोप के एतेहासिक पारी के दम पर इंग्लैंड ने 419 रन का विशाल स्कोर बनाया था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 436 रन बनाकर पहली पारी में 190 रन की विशाल बढ़त हासिल की थी। A

Advertisement


Advertisement