India vs England: इंग्लैंड के उप-कप्तान ओली पोप (Ollie Pope) नें भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर कई खास रिकॉर्ड बना दिए। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए पोप ने 278 गेंदों में 21 चौकों की मदद से 196 रन की पारी खेली। जसप्रीत बुमराह ने उन्हें आउट किया और करियर का दूसरा दोहरा शतक जड़ने से रोका।
तोड़ा एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड
पोप भारत के खिलाफ भारत में टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले 2012 में अहमदाबाद में एलिस्टर कुक ने 176 रन की पारी खेली थी। वहीं साल 1961 में कानपुर में केन बैरिंगटन ने 172 रन की पारी खेली थी।
Highest Test Score by ENG Player in India
— Broken Cricket (@BrokenCricket) January 28, 2024
(During 2nd Test Inning)
196 - Ollie Pope at Hyderabad (2024)*
176 - Alastair Cook at Ahmedabad (2012)
172 - Ken Barrington at Kanpur (1961)#INDvsENG