Advertisement
Advertisement
Advertisement

एशिया कप क्वालिफायर: ओमान ने हॉंग-कॉंग को 5 रन से हराया

फतुल्लाह, 19 फरवरी। एशिया कप क्वालिफायर राउंड के दूसरे मुकाबले में ओमान ने रोमांचक मुकाबले में हॉंग-कॉंग को 5 रन से हरा दिया। बाबर हयात की 122 रन की बेहतरीन पारी भी हॉंग -कॉंग को हार से नहीं बचा सकी। 

Advertisement
ओमान ने हॉंग-कॉंग को 5 रन से हराया
ओमान ने हॉंग-कॉंग को 5 रन से हराया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 19, 2016 • 11:48 PM

फतुल्लाह, 19 फरवरी। एशिया कप क्वालिफायर राउंड के दूसरे मुकाबले में ओमान ने रोमांचक मुकाबले में हॉंग-कॉंग को 5 रन से हरा दिया। बाबर हयात की 122 रन की बेहतरीन पारी भी हॉंग -कॉंग को हार से नहीं बचा सकी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 19, 2016 • 11:48 PM

वैन्यू: खान साहेब उस्मान अली आउटर स्टेडियम, फतुल्लाह

Trending

टॉस: ओमान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

ओमान की पारी: टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। ओमान के लिए जतिंदर सिंह ने सबसे ज्यादा 42 रन की पारी खेली। उनके अलावा अमीर अली (32 नाबाद), मेहरान खान (28 रन) और अदनान इलियास ने महत्वपूर्ण पारियां खेली। हॉंग-कॉंग के लिए नदीम अहमद ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए।

हॉंग-कॉंग की पारी: जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हॉंग-कॉंग की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 175 रन ही बना सकी। जिसके चलचे बाबर हयात द्वारा लगाया गया धमाकेदार शतक बेकार चला गया। बाबर ने 60 गेंदों में 9 चौकों और 7 छक्कों की बदौलत 122 रन की बेहतरीन पारी खेली लेकिन वह टीम की हार नहीं टाल सके। उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर पाया। हॉंग-कॉंग के लिए बिलाल खान. अजय लालचेता, मुनिस अंसारी, जीशान मकसूद और अमीर अली ने एक-एक विकेट हासिल किया।

टीमें इस प्रकार हैं।

हॉंग-कॉंग: मार्क चैपमैन,  तनवीर अफजल (कप्तान), क्रिस्टोफर कार्टर (विकेटकीपर), अंशुमान रथ, किंचित शाह, बाबर हयात, हसीब अमजद, निजाकत खान, नदीम अहमद, वकास खान, एजाज खान।

ओमान: जीशान मकसूद, जतिंदर सिंह, मुनियों अंसारी, आमिर कलीम, अदनान इलियास, सुल्तान अहमद (कप्तान एंड विकेटकीपर), बिलाल खान, रेहान खान, वैभव वाटेगाओंकर, आमिर अली, अजय लालचेता

Advertisement

TAGS
Advertisement