ओमान ने हॉंग-कॉंग को 5 रन से हराया ()
फतुल्लाह, 19 फरवरी। एशिया कप क्वालिफायर राउंड के दूसरे मुकाबले में ओमान ने रोमांचक मुकाबले में हॉंग-कॉंग को 5 रन से हरा दिया। बाबर हयात की 122 रन की बेहतरीन पारी भी हॉंग -कॉंग को हार से नहीं बचा सकी।
वैन्यू: खान साहेब उस्मान अली आउटर स्टेडियम, फतुल्लाह
टॉस: ओमान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।