आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में ओमान की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है और इस टीम की सफलता के पीछे जतिंदर सिंह का काफी बड़ा हाथ रहा है। पहले मैच में ओमान ने पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से धूल चटाई थी और इस मैच में जीत के हीरो जतिंदर रहे थे जिन्होंने 42 गेंदों में 73 रन की आतिशी पारी खेली थी।
जतिंद्र का बल्ला पहले मैच के बाद भी थमा नहीं है और बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मुकाबले में भी जतिंदर ने 33 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली। हालांकि, शाकिब अल हसन की गेंद पर वो जिस तरह से आउट हुए उसने ना सिर्फ उन्हें निराश किया बल्कि ओमान की उम्मीदों को भी झटका दिया।
फिलहाल ताज़ा समाचार लिखे जाने तक ओमान की टीम ने 13 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं और अब उन्हें जीत के लिए 42 गेंदों में 64 रन की जरूरत है। इस मैच का नतीजा कुछ भी हो लेकिन पंजाब के लुधियाना में जन्मे जतिंदर ने अपनी बल्लेबाज़ी से सभी का दिल जीत लिया है।