कभी IPL में 8.50 करोड़ की लगी थी बोली, अब 30 साल में लेजेंड बनकर दिलाई टीम को जीत
30 साल के पवन नेगी एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से लेजेंड्स लीग 2023 के एक अहम मैच में अपनी टीम सदर्न सुपरस्टार्स को 5 विकेट से जीत दिला दी।
दरअसल, 30 साल के पवन नेगी इस समय लेजेंड्स लीग 2023 में सदर्न सुपरस्टार्स की टीम के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन के चलते अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी। पहले तो नेगी गेंद से कमाल दिखाते हुए सिर्फ 1 ही ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट चटका दिए और जब बल्ले से उनकी जरूरत थी तो उन्होंने अपनी टीम के लिए 11 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 25 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
Also Read: Live Score
Trending
नेगी को उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। हालांकि, नेगी को लेजेंड्स लीग में खेलता हुआ देख कुछ फैंस काफी हैरान हैं क्योंकि इंटरनेशनल स्तर पर नेगी ने ऐसा कुछ नहीं किया है जो उन्हें लेजेंड्स टीम में शामिल किया गया है। नेगी ने भारत के लिए सिर्फ एक इंटरनेशनल टी-20 मैच खेला है और यूएई के खिलाफ खेले गए इस मैच में उन्होंने सिर्फ 1 विकेट लिया था जबकि बल्ले से उनकी बारी नहीं आई थी। ऐसे में फैंस बीसीसीआई को और नेगी को लेजेंड्स लीग में खिलाने पर काफी रोष प्रदर्शन कर रहे हैं। नेगी के इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।