Advertisement

कभी IPL में 8.50 करोड़ की लगी थी बोली, अब 30 साल में लेजेंड बनकर दिलाई टीम को जीत

30 साल के पवन नेगी एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से लेजेंड्स लीग 2023 के एक अहम मैच में अपनी टीम सदर्न सुपरस्टार्स को 5 विकेट से जीत दिला दी।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav November 28, 2023 • 11:37 AM
कभी IPL में 8.50 करोड़ की लगी थी बोली, अब 30 साल में लेजेंड बनकर दिलाई टीम को जीत
कभी IPL में 8.50 करोड़ की लगी थी बोली, अब 30 साल में लेजेंड बनकर दिलाई टीम को जीत (Image Source: Google)
Advertisement

2016 आईपीएल के लिए जब ऑक्शन हुआ था तब एक खिलाड़ी ऐसा था जिसे 8.5 करोड़ में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा था और वो खिलाड़ी था पवन नेगी। डेयरडेविल्स ने नेगी के लिए 8.5 करोड़ की भारी भरकम रकम चुकाकर उन्हें रातों रात चर्चा में ला दिया था। उस समय घरेलू क्रिकेटरों को मिली ये बहुत बड़ी रकम थी लेकिन अगले ही साल नेगी की कीमत घटकर 1 करोड़ रह गई और तब 2017 आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें खरीदा था।

उन्होंने 2019 के बाद से कोई आईपीएल मैच नहीं खेला है। आप सोच रहे होंगे कि हम अचानक पवन नेगी के बारे में इतना क्यों बात कर रहे हैं। तो चलिए आपकी जिज्ञासा को दूर करते हैं और बताते हैं कि आखिर पवन नेगी ने ऐसा क्या किया है जो वो फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं।

Trending



Read More

Cricket Scorecard

Advertisement