Suresh Raina (Google Search)
नई दिल्ली, 2 मई | सुरेश रैना भारत की तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में शतक जमाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने यह मुकाम दो मई 2010 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हासिल किया था। रैना ने अपने उस मैच की याज ताजा की है।
रैना ने टी-20 विश्व वर्ल्ड में वेस्टइंडीज के सेंट लुशिया के ग्रोस आइलेट में यह शतक जमाया था। रैना के बाद लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ने भी भारत के लिए टी-20 में शतक जमाए।
रैना ने ट्विटर पर लिखा, "मेरे लिए सबसे यादगार पलों में से एक, अपने देश के लिए पहला टी-20 शतक जमाना। इससे मुझे निश्चित तौर पर काफी आत्मविश्वास मिला था और साथ ही इसने मैदान पर अपनी टीम के लिए 100 फीसदी देने की जिद को भी बढ़ा दिया था।"