Advertisement

Only Test: बारिश के कारण पहले दिन का खेल जल्दी हुआ खत्म, ज़िम्बाब्वे 210 के स्कोर पर सिमटा

बारिश के कारण पहले दिन का खेल जल्दी खत्म हो गया। ज़िम्बाब्वे 210 के स्कोर पर सिमट गया और बारिश के कारण आयरलैंड की बल्लेबाजी नहीं आयी।

Advertisement
Only Test: बारिश के कारण पहले दिन का खेल जल्दी हुआ खत्म, ज़िम्बाब्वे 210 के स्कोर पर सिमटा
Only Test: बारिश के कारण पहले दिन का खेल जल्दी हुआ खत्म, ज़िम्बाब्वे 210 के स्कोर पर सिमटा (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jul 25, 2024 • 10:56 PM

आयरलैंड की शानदार गेंदबाजी के आगे ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम एकमात्र टेस्ट मैच में पहले ही दिन पहली पारी में 210 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। इसके बाद जब आयरलैंड को अपनी पहले पारी में बल्लेबाजी करने आना था और तभी बारिश आ गयी और उसके बाद नहीं रुकी। इसी वजह से अंपायरों ने पहले दिन के खेल खत्म होने की घोषणा कर दी। सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब, बेलफास्ट में खेले जा रहे इस एकमात्र टेस्ट मैच में आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
July 25, 2024 • 10:56 PM

ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 71.3 ओवर में 210 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 74(152) रन प्रिंस मास्वाउरे के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके लगाए। जॉयलॉर्ड गम्बी ने 49(99) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके जड़े। प्रिंस और गम्बी ने पहले विकेट के लिए 97(186) रन की साझेदारी करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी। सीन विलियम्स ने 35(41) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके मारे। एंडी मैकब्राइन और बैरी मैकार्थी ने आयरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट अपने नाम किये। मार्क अडायर 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। कर्टिस कैम्फर और क्रेग यंग ने एक-एक विकेट चटकाया। 

Trending

आयरलैंड के कप्तान बालबर्नी ने टॉस जीतने के बाद कहा था कि, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। थोड़ा ओवरकास्ट है। वहाँ कुछ घास है। इस पर नकेल कसना चाहते हैं. पिछले टेस्ट से प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है।"

ज़िम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने टॉस के समय कहा कि, "हम गेंदबाजी भी करना चाहते थे. यह भी निश्चित नहीं है कि परिस्थितियाँ कैसी होंगी। विकेट अच्छा लग रहा है। केवल पहला सेशन सावधानी से खेलने की जरूरत है। हमारे खिलाड़ियों ने कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है और वे उत्साहित भी हैं।"

आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), पीटर मूर, कर्टिस कैम्फर, हैरी टेक्टर, पॉल स्टर्लिंग, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), एंडी मैकब्राइन, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग, ​​मैथ्यू हम्फ्रेस। 

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

ज़िम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: जॉयलॉर्ड गम्बी, प्रिंस मास्वाउरे, डायोन मायर्स, क्रेग एर्विन (कप्तान), सीन विलियम्स, ब्रायन बेनेट, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), ब्लेसिंग मुजाराबानी, रिचर्ड नगारावा, तनाका चिवांगा, तेंदई चतारा।

Advertisement

Advertisement