252 साल में दूसरी बार हुआ ऐसा,भारत के 2 बल्लेबाजों में तूफानी शतक ठोककर बनाया अनोखा महारिकॉर्ड
बड़ौदा के खिलाफ मुंबई की शरद पवार क्रिकेट अकेडमी में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2023-24 के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मुंबई के नंबर 10 और नंबर 11 के बल्लेबाज ने तूफानी शतक ठोककर इतिहास रच दिया। नंबर 10 पर आए
फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 252 साल के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब नंबर 10 और 11 के बल्लेबाज ने शतक जड़े हैं। इससे पहले 1946 में सर्रे के खिलाफ हुए मुकाबले में इंडियंस टीम के लिए खेलते हुए चंदू सरवटे ने नाबाद 124 रन और शुते बनर्जी ने 121 रन की पारी खेली थी।
Only the 2nd time in the history of first-class cricket, both No.10 and No.11 scored hundreds!
Indians vs Surrey, 1946
Chandu Sarwate 124*
Shute Banerjee 121
Mumbai vs Baroda, 2024
Tanush Kotian 109* so far
Tushar Deshpande 111* so far#RanjiTrophyTrending
— Kausthub Gudipati (@kaustats) February 27, 2024
इसके अलावा तुषार ने रणजी ट्रॉफी में नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। 2001 में दिल्ली के खिलाफ हुए मुकाबले में वी शिवरामकृष्णन ने तमिलनाडु के लिए नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए 115 रन बनाए।
Tushar Deshpande now has HIGHEST score at No.11 in Ranji Trophy.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) February 27, 2024
123 - Tushar Deshpande (Mumbai) v Baroda, 2024
115 - V Sivaramakrishnan (Tamil Nadu) v Delhi, 2001#RanjiTrophy pic.twitter.com/5QSu39fB4j
Also Read: Live Score
दोनों ने मिलकर 10वें विकेट के लिए 232 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। जिसकी बदौलत मुंबई ने दूसरी पारी में 569 रन का विशाल स्कोर बनाया।