252 साल में दूसरी बार हुआ ऐसा,भारत के 2 बल्लेबाजों में तूफानी शतक ठोककर बनाया अनोखा महारिकॉर्ड
बड़ौदा के खिलाफ मुंबई की शरद पवार क्रिकेट अकेडमी में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2023-24 के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मुंबई के नंबर 10 और नंबर 11 के बल्लेबाज ने तूफानी शतक ठोककर इतिहास रच दिया। नंबर 10 पर आए
बड़ौदा के खिलाफ मुंबई की शरद पवार क्रिकेट अकेडमी में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2023-24 के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मुंबई के नंबर 10 और नंबर 11 के बल्लेबाज ने तूफानी शतक ठोककर इतिहास रच दिया। नंबर 10 पर आए तनुश कोटियन ने 129 गेंदों में 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 120 रन की पारी खेली। वहीं नंबर 11 पर आए तुषार देशपांडे ने 129 गेंदों में 123 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 8 छक्के जड़े। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खास रिकॉर्ड बना दिए।
Trending
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi