बांग्लादेश- वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट में हुआ ऐसा गजब का कारनामा, साल 1890 के बाद पहली दफा हुआ ऐसा
1 दिसंबर। ढ़ाका में खेले जा रहे बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी में 508 रन बनानें में सफल रही है। इस समय वेस्टइंडीज के 4 विकेट केवल 23 रन पर गिर गए...
1 दिसंबर। ढ़ाका में खेले जा रहे बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी में 508 रन बनानें में सफल रही है। इस समय वेस्टइंडीज के 4 विकेट केवल 23 रन पर गिर गए हैं। स्कोरकार्ड
बांग्लादेश की टीम की बात करें तो महमूदुल्लाह ने शानदार 136 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की पारी में 4 बल्लेबाज 50 रन से ज्यादा रन बनानें में सफल रहे।
Trending
इसके साथ - साथ वेस्टइंडीज की पहली पारी पूरी तरह से डगमगा गई है। ये खेबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज के शुरूआती 5 विकट 47 रन पर गिर गए हैं।
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के शुरूआती 5 बल्लेबाज बोल्ड आउट हुए हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा तीसरी दफा हुआ जब किसी टीम के शुरूआती 5 विकेट बोल्ड आउट हुए हों। इससे पहले ऐसा अद्भूत कारनामा टेस्ट में 1890 में हुआ था।
Only the third instance in Tests in which the the top five batsmen have been dismissed bowled. The last two instances were in 1879 and 1890. #BANvWI
— ESPNcricinfo stats (@ESPNcric_stats) December 1, 2018