6 नवंबर, राजकोट (CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 9 नवंबर से राजकोट में खेला जाएगा। एक तरफ जहां पहली बार राजकोट में टेस्ट मैच का आयोजन किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर पहले टेस्ट मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब एक साथ दो महिला स्कोरर को टेस्ट मैच के दौरान रखा गया है।
झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान
दोनों महिला स्कोरर बीसीसीआई के द्वारा पहले टेस्ट मैच के लिए नियुक्त किया गया है। ये दोनों महिला स्कोरर का नाम हेमाली देसाई और सेजल दवे है। आपको बता दें यह पहली बार है भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जब 2 महिला स्कोरर को टेस्ट मैच में नियुक्त किया गया है। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था।
हेमाली देसाई इससे पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट, आईपीएल और वनडे क्रिकेट में स्कोरर का जिम्मा संभाल चुकी हैं तो वहीं सेजल दवे एक पूर्व हॉकी खिलाड़ी हैं। सेजल दवे और हेमाली देसाई ने इससे पहले लगभग 150 मैचों में एक साथ मिलकर स्कोरर की भूमिका निभा चुकी हैं।