Advertisement

रोहित शर्मा से पूछा, भारत ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतेगा, मिला ये जवाब !

मुम्बई, 26 दिसम्बर | भारत की सीनियर टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने माना है कि वर्ल्ड कप के लिए जाने वाली अंडर-19 टीम काफी मजबूत है और यह टीम दक्षिण अफ्रीका में अपने खिताब की रक्षा करने पूरा

Advertisement
Rohit Sharma
Rohit Sharma (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 26, 2019 • 07:44 PM

मुम्बई, 26 दिसम्बर | भारत की सीनियर टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने माना है कि वर्ल्ड कप के लिए जाने वाली अंडर-19 टीम काफी मजबूत है और यह टीम दक्षिण अफ्रीका में अपने खिताब की रक्षा करने पूरा दमखम झोंक देगी। यू-19 वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण का आयोजन 16 टीमों के बीच खेला जाना है। इन टीमों को चार ग्रुप में विभाजित किया गया है। प्रियम गर्ग भारत की कप्तानी करेंगे। यह वर्ल्ड कप 17 जनवरी से नौ फरवरी के बीच खेला जाएगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 26, 2019 • 07:44 PM

भारतीय टीम को ग्रुप-ए में जापान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ रखा गया है। हर ग्रुप से दो टॉप टीमें सुपर लीग स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी।

Trending

रोहित ने एक इवेंट से इतर कहा, "हमारी टीम हमेशा की तरह मजबूत दिख रही है। हम बीते संस्करण का खिताब जीते थे। मैं यह तो नहीं कह सकता कि इस साल भी हमारी टीम निश्चित तौर पर जीतेगी लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि यह टीम काफी अच्छा खेलेगी। इन खिलाड़ियों के लिए यह बड़ा प्लेटफार्म है और ऐसे में सभी अच्छा करना चाहेंगे। मुझे उम्मीद है कि यह टीम कप घर लेकर आएगी।"

भारत ने पिछले साल पृथ्वी शॉ की कप्तानी में यह खिताब जीता था। मौजूदा विजेता को अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ 19 जनवरी को खेलना है। इसके बाद 21 और 24 जनवरी को भारत का सामना जापान और न्यूजीलैंड से होगा।

भारत ने अभी तक चार बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है और वह इस वर्ल्ड कप में सबसे सफल टीम भी है।
 

Advertisement

Advertisement