Pakistan vs Namibia: पाकिस्तान और नामीबिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर 12 मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान बाबर आजम का यह फैसला सही साबित हुआ और अपने जोड़ीदार मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर उन्होंने पहले विकेट के लिए 113 रन जोड़े।
वहीं मैच के दौरान कप्तान बाबर आजम ने स्पोर्ट्समैन स्पिरिट का शानदार उदाहरण पेश किया। 6वें ओवर की दूसरी गेंद पर नामीबिया के तेज गेंदबाज जेन फ्राइलिंक बॉल करते ही गिर पड़े थे। फ्राइलिंक पिच के बीच में पड़े दर्द से कराह रहे थे। ऐसे में नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े बाबर आजम से उनका दर्द नहीं देखा गया।
बाबर आजम दौड़कर फ्राइलिंक के पास गए और उनको सहारा देने की कोशिश करते हुए नजर आए। बाबर आजम घुटनों पर बैठे और फ्राइलिंक का मनोबल बढ़ाने की कोशिश की। वहीं मोहम्मद रिजवान और नामीबिया के अन्य खिलाड़ी भी फ्राइलिंक का हाल चाल पूछने उनके पास पहुंचे। हालांकि, फ्राइलिंक की चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी और वह पूरे मैच में गेंदबाजी करते हुए नजर आए।
— pant shirt fc (@pant_fc) November 2, 2021