Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: दर्द से तड़प रहा था नामीबियाई गेंदबाज, बाबर आजम ने घुटनों पर बैठकर बढ़ाया हौसला

Pakistan vs Namibia: पाकिस्‍तान और नामीबिया के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के सुपर 12 मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। बाबर आजम ने घुटनों पर बैठकर दर्द से तड़प रहे नामीबिया के गेंदबाज का

Advertisement
Cricket Image for Pak Vs Nam Babar Azam Help Jan Frylinck During The Match Real Sportsmanship
Cricket Image for Pak Vs Nam Babar Azam Help Jan Frylinck During The Match Real Sportsmanship (Babar Azam help Jan Frylinck)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 02, 2021 • 09:11 PM

Pakistan vs Namibia: पाकिस्‍तान और नामीबिया के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के सुपर 12 मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। कप्‍तान बाबर आजम का यह फैसला सही साबित हुआ और अपने जोड़ीदार मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर उन्होंने पहले विकेट के लिए 113 रन जोड़े।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 02, 2021 • 09:11 PM

वहीं मैच के दौरान कप्तान बाबर आजम ने स्पोर्ट्समैन स्पिरिट का शानदार उदाहरण पेश किया। 6वें ओवर की दूसरी गेंद पर नामीबिया के तेज गेंदबाज जेन फ्राइलिंक बॉल करते ही गिर पड़े थे। फ्राइलिंक पिच के बीच में पड़े दर्द से कराह रहे थे। ऐसे में नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े बाबर आजम से उनका दर्द नहीं देखा गया।

Trending

बाबर आजम दौड़कर फ्राइलिंक के पास गए और उनको सहारा देने की कोशिश करते हुए नजर आए। बाबर आजम घुटनों पर बैठे और फ्राइलिंक का मनोबल बढ़ाने की कोशिश की। वहीं मोहम्मद रिजवान और नामीबिया के अन्य खिलाड़ी भी फ्राइलिंक का हाल चाल पूछने उनके पास पहुंचे। हालांकि, फ्राइलिंक की चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी और वह पूरे मैच में गेंदबाजी करते हुए नजर आए।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि इस मैच के लिए पाकिस्‍तान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं नामीबिया ने अपनी प्‍लेइंग 11 में दो बदलाव किए है। नामीबिया ने स्‍टीफन बार्ड व बेन शिकिंगो को प्‍लेइंग 11 में शामिल किया गया है। पाकिस्तान ने अपने पिछले तीन मैचों में जीत हासिल की है ऐसे में अगर वह आज का मुकाबला जीतती है तो फिर सेमीफाइनल में उसकी एंट्री पक्की हो जाएगी।

Advertisement

Advertisement