Pakistan vs New Zealand: पाकिस्तान में क्रिकेट लौट आया है ऐसे में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने और मिलने को लेकर पाक फैंस का उत्साह चरम पर है। इसी उत्साह के चरम के चक्कर में एक पाकिस्तानी फैंस से गलती हो गई जिसका खामियाजा उसे जेल जाकर उठाना पड़ा। दरअसल, बाबर आजम से मिलने के लिए युवा पाकिस्तानी लड़के ने सीमा लांघ दी थी जिसके बाद पुलिस उसे पकड़कर स्टेडियम से बाहर सीधा थाने ले गई।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो सामने आया है जहां एक पुलिस वाला बाबर आजम के फैन को पकड़कर ले जा रहा है। इस दौरान उसने वहां मौजूद लोगों को बताया कि वो मैदान में बाबर आजम से मिलने के लिए घुसा था। इसके साथ ही बच्चे ने खुदको छुड़वाने की अपील करते हुए कहा, 'मुझे छोड़ दो सर मेरा बाप नहीं है। मुझे जेल नहीं जाना है।'
हालांकि, उसकी इस अपील का पाकिस्तानी पुलिस वाले पर कोई असर नहीं हुआ और वो पकड़कर उसे जीप में ले गया। वहीं अगर मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। डेवोन कॉनवे और केन विलियमसन ने दूसरे विकेट के लिए 181 रन जोड़कर इस फैसले को सही भी साबित कर दिया।