Azhar Ali (Twitter)
साउथैम्पटन, 13 अगस्त| पाकिस्तान ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ द एजेस बाउल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में चायकाल की घोषणा तक दो विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं। दूसरे सत्र में बारिश ने हालांकि बाधा डाली और पूरा खेल नहीं होने दिया और समय होता देख अंपायरों ने चायकाल की घोषणा कर दी।
पहले सत्र में पाकिस्तान ने एक विकेट शान मसूद के रूप में गंवाया था और दूसरे सत्र में पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली (20) पवेलियन लौट लिए। अजहर का विकेट जेम्स एंडरसन ने लिया। 85 गेंदों की पारी में एक चौका मारने वाले अजहर विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों लपके गए।
एंडरसन ने ही मसूद को तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन भेज दिया। पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले मसूद इस बार पांच गेंदों पर 1 रन ही बना सके।