2nd Test: साउथ अफ्रीका ने रबाडा और मुथुसामी की बल्लेबाजी से पाकिस्तान पर पलटवार, 23 रन की बढ़त में प (Image Source: AFP)
Pakistan vs South Africa, 2nd Test Day 3: साउथ अफ्रीका के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट तीसरे दिन के अंत पर पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान की कुल बढ़त 23 रन की हो गई है।
दूसरी पारी में पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही और 16 रन के कुल स्कोर इमाम उल हक, शान मसूद और अब्दुल्ला शफीक आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बाबर आजम ने पारी को संभाला और अहम साझेदारी की। दिन के अंत पर बाबर आजम 49 रन और मोहम्मद रिजवान 16 रन बनाकर नाबाद रहे।
साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में साइमन हार्मर ने 3 विकेट औऱ कागिसो रबाडा ने 1 विकेट लिया।