पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका टूर के लिए किया अपनी T20, ODI और Test टीम का ऐलान, ये दिग्गज हुए बाहर (Pakistan Cricket Team)
SA vs PAK: पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली है जहां वो 10 दिसंबर से 7 जुलाई तक तीन टी20 मैच, तीन वनडे मैच और दो टेस्ट मैच खेलेगी। इस टूर के लिए पाकिस्तान ने बुधवार, 4 दिसंबर को अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि पाकिस्तानी टीम में काफी बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।
बाबर आज़म की हुई वापसी
पाकिस्तानी मैनेजमेंट ने साउथ अफ्रीका टूर के लिए बाबर आज़म को अपनी वनडे, टेस्ट और टी20 तीनों ही स्क्वाड में शामिल किया है। गौरतलब है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में घरेलू टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी और जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी20 स्क्वाड में भी उनको शामिल नहीं किया गया था।