पाकिस्तान ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर के मैदान पर खेले गए तीसरे और आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को 5 रन से हराकर सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म की। इस मैच में भले ही मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज को मिला लेकिन मैच में सारी नजरें पाकिस्तान के तरफ से डेब्यू करने वाले हैदर अली पर रही।
हैदर अली ने मैच में 33 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली और अपनी पारी के 50 रन सिर्फ 28 गेंदों में पूरे कर लिए। ऐसा करते ही वह पाकिस्तान के तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू करते हुए अर्धशतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।
Haider Ali is first Pakistan batsman to score 50 on T20I debut!!! #EngvPak
— Mazher Arshad (@MazherArshad) September 1, 2020
आपकों एक दिलचस्प बात बता दें कि हैदर अली भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को अपनी प्रेरणा मानते है और उन्होंने इसका नमूना अपनी पारी के दूसरें ही गेंद पर छक्का लगा के दिखा दिया।