ENG vs PAK: 19 साल के हैदर अली ने रचा इतिहास, T20I डेब्यू पर पाकिस्तान के लिए बनाया अनोखा रिकॉर्ड
पाकिस्तान ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर के मैदान पर खेले गए तीसरे और आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को 5 रन से हराकर सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म की। इस मैच में भले ही मैन ऑफ द मैच
पाकिस्तान ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर के मैदान पर खेले गए तीसरे और आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को 5 रन से हराकर सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म की। इस मैच में भले ही मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज को मिला लेकिन मैच में सारी नजरें पाकिस्तान के तरफ से डेब्यू करने वाले हैदर अली पर रही।
हैदर अली ने मैच में 33 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली और अपनी पारी के 50 रन सिर्फ 28 गेंदों में पूरे कर लिए। ऐसा करते ही वह पाकिस्तान के तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू करते हुए अर्धशतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।
Trending
Haider Ali is first Pakistan batsman to score 50 on T20I debut!!! #EngvPak
— Mazher Arshad (@MazherArshad) September 1, 2020
आपकों एक दिलचस्प बात बता दें कि हैदर अली भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को अपनी प्रेरणा मानते है और उन्होंने इसका नमूना अपनी पारी के दूसरें ही गेंद पर छक्का लगा के दिखा दिया।
इसके अलावा हैदर अली(19 साल 335 दिन ) इंटरनेशनल टी20 डेब्यू में अर्धशतक जमाने वाले दूसरे सबसे युवा बालेबाज बने। पहले स्थान पर बांग्लादेश के बल्लेबाज जुनैद सिद्दीकी है जिन्होंने 19 साल 325 दिन की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू मैच में अर्धशतक जमाया था।
Mohammad Hafeez, at the age of 39 years and 320 days, registers his highest T20I score of 86*.
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) September 1, 2020
Only one player in T20I history was older than Hafeez today while scoring 75+ runs in an innings. (Sanath Jayasuriya 81 @ 39y 345d in 2009 WT20) #ENGvPAK
बता दें कि हैदर इस साल की शुरूआत में खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा थे।