11 नवंबर यानि गुरुवार के दिन पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है। इस मैच को लेकर दोनों खेमों में रणनीति बनना शुरू हो गई है लेकिन अगर इस मैच के शुरू होने से पहले कोई फैन ये जानना चाहता है कि किसका पलड़ा भारी रहने वाला है, तो इसका सीधा सा जवाब होगा पाकिस्तान।
जी हां, पाकिस्तानी की टीम अब तक इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारी है और एक समय इस टीम की कमज़ोर कड़ी मानी जाने वाली बल्लेबाज़ी भी पूरे शबाब पर है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की शानदार बल्लेबाज़ी का श्रेय उनके बल्लेबाज़ी कोच मैथ्यू हेडन को भी जाना लाज़मी है।
हेडन ही वो कड़ी हैं, जो पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। बड़े मैचों में ऑस्ट्रेलिया का क्या प्लान रहता है और वो क्यों इतने सफल रहते हैं, ये मैथ्यू हेडन से बढ़िया और कौन ही बता सकता है। लेकिन इस बार हेडन ऑस्ट्रेलिया के खेमे में नहीं बल्कि पाकिस्तान के डगआउट में बैठे होंगे और ऑस्ट्रेलिया की हर ईंट का जवाब पत्थर से देते हुए दिखाई देंगे।