Advertisement

PAK vs AUS: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 45 रनों से हराया, ये 2 खिलाड़ी बने जीत के हीरो

हरारे, 5 जुलाई (CRICKETNMORE)| फखर जमान (73) के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने गुरुवार को हरारे स्पोटर्स कॉम्पलेक्स मैदान पर खेले गए ट्राई टी-20 सीरीज के पांचवें मैच में ऑस्ट्रेलिया को 45 रनों

Advertisement
pakistan beat australia by 45 runs in fifth t20i of tri series
pakistan beat australia by 45 runs in fifth t20i of tri series (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 05, 2018 • 06:55 PM

हरारे, 5 जुलाई (CRICKETNMORE)| फखर जमान (73) के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने गुरुवार को हरारे स्पोटर्स कॉम्पलेक्स मैदान पर खेले गए ट्राई टी-20 सीरीज के पांचवें मैच में ऑस्ट्रेलिया को 45 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इस लक्ष्य को पूरे ओवर खेलने के बाद भी हासिल नहीं कर सके और सात विकेट पर 149 रनों पर ही सीमित रह गए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 05, 2018 • 06:55 PM

देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर  

Trending

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट लेने वाले शहीन शाह अफरीदी ने अच्छी शुरुआत से महरूम रखा और 29 के कुल स्कोर पर कप्तान एरॉन फिंच (16) को पवेलियन भेज दिया। ट्रेविस हेड सात रन ही बना सके और 38 के कुल स्कोर पर फहीम अशरफ का शिकार हुए। 

यहां से लगातार विकेट गिरते रहे और इसी कारण रनगति अपनी रफ्तार नहीं पकड़ सकी। अंत में विकेटकीपर एलेक्स कारे ने 24 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 37 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला।

Advertisement

Read More

TAGS
Advertisement