25 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम यहां शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी खराब बल्लेबाजी के कारण 66 रनों से हार गई। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम के नाबाद 68 रनों के दम पर 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 89 रनों पर ही ढेर हो गई।
160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही। उसने अपने छह विकेट महज 22 रनों पर ही खो दिए थे। इमाद वसीम और फहीम अशरफ ने ऑस्ट्रेलिया के ऊपरी क्रम को पूरी तरह से बिखेर दिया।
नाथन कल्टर नाइल (34) और एश्टन अगर (19) ने टीम को किसी तरह 50 से पहले ऑल आउट होने से बचाया। एश्टन को हसन अली ने अपना शिकार बनाते हुए इस साझेदारी को तोड़ा। कल्टर नाइल टीम के आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें शादाब खान ने पवेलियन भेजा।