PAK vs AUS: पाकिस्तान ने पहली टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 66 रनों से रौंदा, ये खिलाड़ी बने जीत के हीरो
25 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। बाबर आजम के अर्धशतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने अबु धाबी में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 66 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान के 155 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया
25 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। बाबर आजम के अर्धशतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने अबु धाबी में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 66 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान के 155 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 16.5 ओवरों सिर्फ 89 रन पर ही ढेर हो गई। देखें पूरा स्कोरकार्ड
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। बाबर आजम ने 55 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 68 रन और मोहम्मद हफीज ने 39 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका।
Trending
ऑस्ट्रेलिया के लिए बली स्टेनलेक और एंड्रयू टाई ने 3-3, वहीं एडम जाम्पा और डी'आर्सी शॉर्ट ने 1-1 विकेट हासिल किया।
ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बहुत ही खराब रही और उसने 6 विकेट सिर्फ 22 रन पर गंवा दिए। इसके बाद नाथन कल्टर नाइल 34 रन और एस्टन एगर 19 रन ने कुछ देर पारी संभाली। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी 89 रनों पर ही सिमट गई। टीम के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
पाकिस्तान के लिए इमाद वसीम ने 3, फहीम अशरफ-शाहिन अफरीदी ने 2-2, वहीं हसन अली और शादाब खान ने 1-1 विकेट हासिल किया।