Advertisement

WC 2019: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 94 रनों से हराया,शाहीन अफरीदी बने जीत के हीरो

लंदन, 6 जुलाई (CRICKETNMORE)| बेशक पाकिस्तान आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई, लेकिन उसने शुक्रवार को लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए अपने अंतिम मैच में बांग्लादेश को 94 रनों से हरा जीत के साथ विदाई ली।...

Advertisement
Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 06, 2019 • 01:03 AM

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की ख्वाहिश भी जीत के साथ विदाई लेने की थी जिसमें वो विफल रही। उसके लिए एक बार फिर शाकिब अल हसन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 77 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 64 रन बनाए। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा सका। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 06, 2019 • 01:03 AM

शाकिब को अफरीदी ने अपना तीसरा शिकार बनाया। उनसे पहले वो तमीम इकबाल (8) और लिटन दास (32) के विकेट ले चुके थे। बांग्लादेश को पहली सफलता हालांकि मोहम्मद आमिर ने सौम्य सरकार (22) को 26 के कुल स्कोर पर आउट कर दिलाई थी। शाकिब 154 के कुल स्कोर पर पांचवें विकेट के लिए रूप में आउट हुए। इस बीच बांग्लादेश ने तमीम और दास के अलावा मुश्फीकुर रहीम का विकेट खोया जो 16 रनों के निजी स्कोर पर वहाब रियाज का शिकार बने। 

Trending

शाकिब के पवेलियन लौटने के बाद बांग्लादेश की हार तय हो गई थी। मोसाद्देक हुसैन (16) और मशरफे मुर्तजा (15) को शादाब खान ने आउट किया। मोहम्मद सैफउद्दीन (0), महामुदुल्लाह (29), मुस्ताफिजुर रहमान (1) को आउट कर शाहीन ने अपने छह विकेट पूरे किए। 

इससे पबले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को 23 के कुल स्कोर पर फखर जमन (13) के रूप में पहला झटका लगा। उन्होंने मोहम्मद सैफउद्दीन ने आउट किया। फिर इमाम और बाबर ने विकेट पर टिकने में सफलता हासिल की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 157 रनों की साझेदारी की। 

सैफउद्दीन ने बाबर को शतक से चार रन दूर पहले ही पवेलियन भेज दिया। इस बल्लेबाज ने 98 गेंदों का सामना कर 11 चौके लगाए। 

बाबर के जाने के बाद इमाम ने शतक पूरा किया लेकिन दुर्भाग्यशाली तरीके से आउट हुए। रहमान की गेंद को बैकफुट पर खेलने गए इमाम हिट विकेट हो गए। 100 गेंदों पर 100 रन बनाने वाले इमाम ने अपनी पारी में सात चौके लगाए। मोहम्मद हफीज सिर्फ 26 रन ही बना सके। 

इमाद वसीम ने अंत में तेजी से 26 गेंदों पर 43 रन बनाए, लेकिन कोई और बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका। रियाज ने दो, शादाब ने एक, आमिर ने आठ रन बनाए। कप्तान सरफराज अहमद तीन रनों पर नाबाद रहे। 

बांग्लादेश के लिए रहमान ने पांच विकेट लिए। सैफउद्दीन को तीन सफलताएं मिलीं। मेहदी हसन को एक विकेट मिला। 

मैच के बाद पाकिस्तान ने शोएब मलिक के सम्मान में तालियां बचाई क्योंकि यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप था।
 

Advertisement


Advertisement