Advertisement

WC 2018: पाकिस्तान ने दर्ज की 49 रनों की जीत, साउथ अफ्रीका हुई वर्ल्ड कप से बाहर

लंदन, 24 जून (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका को 300 से अधिक का लक्ष्य देने के बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान ने यहां ऐतिहासिक लॉर्डस स्टेडियम में रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप के मैच में 49 रनों से जीत दर्ज

Advertisement
Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 24, 2019 • 12:19 AM

लंदन, 24 जून (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका को 300 से अधिक का लक्ष्य देने के बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान ने यहां ऐतिहासिक लॉर्डस स्टेडियम में रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप के मैच में 49 रनों से जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में यह पाकिस्तान की दूसरी जीत है। इससे पहले, पाकिस्तान ने इंग्लैंड को मात दी थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली इस जीत के बाद पाकिस्तान की टीम पांच अंकों के साथ तालिका में सातवें पायदान पर पहुंच गई है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 24, 2019 • 12:19 AM

पाकिस्तान द्वारा दिए गए 309 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 259 रन ही बना सकी। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 63 रन बनाए। 

Trending

पाकिस्तान की ओर से शादाब खान और वहाब रियाज ने तीन-तीन विकेट लिए। मोहम्मद आमिर को दो और शाहीन अफरीदी को एक विकेट मिला। 59 गेंदों पर 89 रनों की दमदार पारी खेलने के लिए हैरिस सोहेल को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। 

साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। अनुभवी हाशिम अमला (2) चार रन के कुल योग पर ही पवेलियन लौट गए। आमिर ने उनका विकेट लेकर पाकिस्तान को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। 

पहला विकेट जल्द खोने के बाद डी कॉक ने कप्तान डु प्लेसिस के साथ मिलकर साउथ अफ्रीका की पारी को संभाला। दोनों ने धीमी गति से रन बनाए और टीम के स्कोर 91 तक लेकर गए। यहां डी कॉक को 47 के निजी स्कोर पर आउट करके खान ने विपक्षी टीम को बड़ा झटका दिया। 

डी कॉक ने तीन चौके और दो बड़े छक्के लगाए। एडिन मार्कराम (7) भी कुछ खास नहीं कर पाए और खान का दूसरा शिकार बने। डु प्लेसिस (63) के रूप में 136 के कुल योग पर साउथ अफ्रीका ने अपना चौथ विकेट खोया, उन्हें आमिर ने पवेलियन की राह दिखाई। 79 गेंदों की अपनी पारी में साउथ अफ्रीका के कप्तान ने केवल पांच चौके जड़े। 

Advertisement

Read More

Advertisement