Advertisement
Advertisement
Advertisement

WC 2018: पाकिस्तान ने दर्ज की 49 रनों की जीत, साउथ अफ्रीका हुई वर्ल्ड कप से बाहर

लंदन, 24 जून (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका को 300 से अधिक का लक्ष्य देने के बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान ने यहां ऐतिहासिक लॉर्डस स्टेडियम में रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप के मैच में 49 रनों से जीत दर्ज

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 24, 2019 • 00:19 AM
Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team (Twitter)
Advertisement

पांचवें विकेट के लिए डेविड मिलर और रासी वैन डेर डुसैन के बीच 53 रनों की साझेदारी हुई। डुसैन को 36 के निजी स्कोर पर आउट करके खान ने अपनी टीम के लिए खतरनाक दिख रही इस साझेदारी को तोड़ा। साउथ अफ्रीका के कुल योग में तीन रन ही जुड़े थे कि अफरीदी ने मिलर (31) का महत्वपूर्ण विकेट ले लिया। 

क्रिस मोरिस (16) और आंदिले फेहुलक्वायो के बीच सातवें विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी हुई। मोरिस को रियाज ने पवेलियन भेजा। आखिरी के पांच ओवर में साउथ अफ्रीका को 84 रनों की दरकार थी और साउथ अफ्रीका की टीम लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई।

Trending


फेहुलक्वायो 46 और इमरान ताहिर एक रन बनाकर नाबाद रहे। 

इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज फखर जमान और इमाम-उल-हक ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े। जमान को 44 के निजी स्कोर पर आउट करके ताहिर ने साउथ अफ्रीका को ब्रेकथ्रू दिलाया। जमान ने 50 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। 

जमान के जाने के बाद इमाम-उल-हक (44) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। उन्हें भी ताहिर ने पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद, आजम ने अनुभवी मोहम्मद हफीज के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। 

दोनों की बीच 45 रनों की साझेदारी हुई। 143 के कुल योग पर मार्कराम ने हफीज (20) को पगबाधा आउट किया। हालांकि, आजम ने पाकिस्तान की पारी को बिखरने नहीं दिया और सोहेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 81 रन जोड़े और टीम के स्कोर को 224 तक ले गए। 

आजम को 69 के निजी स्कोर पर फेहुलक्वायो ने आउट कर दिया। उन्होंने 80 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके जड़े। सोहेल टिके रहे और उन्होंने इमाद वसीम के साथ मिलकर तेजी से रन बनाए। वसीम 15 गेंदों पर 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे, उन्हें नगिदी ने अपना शिकार बनाया। 

सोहेल टीम के कुल योग को 300 के पार ले गए। वहाब रियाज (4) को आउट करके नगिदी ने पाकिस्तान को छठा झटका दिया। तेजी से रन बनाने के चक्कर में सोहेल भी पवेलियन लौट गए, उन्हें नगिदी ने आउट किया। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और तीन छक्के जड़े। 

सरफराज अहमद दो और खान एक रन बनाकर नाबाद रहे। साउथ अफ्रीका के लिए नगिदी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। ताहिर को दो जबकि फेहुलक्वायो और मार्कराम को एक-एक विकेट हासिल हुआ।
 



Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement