Advertisement
Advertisement
Advertisement

PAK vs ZIM: बाबर और इफ्तिखार के दम पर पाकिस्तान ने दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे के 6 विकेट से हराया

पाकिस्तान ने रविवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे को छह विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।  

IANS News
By IANS News November 02, 2020 • 08:54 AM
Babar Azam
Babar Azam (Image Credit: Twitter)
Advertisement

पाकिस्तान ने रविवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे को छह विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।  

पहले बल्लेबाजी करने वाली जिम्बाब्वे 45.1 ओवरों में 206 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। उसके लिए सीन विलियम्स ने 75 रनों की पारी खेली।  विलियम्स ने 70 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा जिम्बाब्वे के लिए ब्रेंडन टेलर ने 36, ब्रायन चारी ने 25 रनों का पारी खेली।

Trending


पाकिस्तान के लिए गेंदबादी में इफ्तिखार अहमद ने सिर्फ 40 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोहम्मद मुसा ने 2, फहीम अशरफ,हारिस रउफ औऱ इमाद वसीम ने 1-1 विकेट हासिल किया।

207 रनों के आसान से लक्ष्य को पाकिस्तान ने 35.2 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इमाम उल हक (49) और आबिद अली (22) ने टीम को अच्ची शुरुआत दी। इसके बाद कप्तान बाबर आजम ने 74 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 77 रन बना टीम की जीत सुनिश्चित की।

इन सभी के अलावा हैदर अली ने 29 रन बनाए।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement