Pakistan T20I Tri-Series, 4th Match Report: पाकिस्तान टी20 ट्राई नेशन सीरीज 2025 का चौथा मुकाबला रविवार, 23 नवंबर को रावलपिंडी के मैदान पर खेला गया था जिसे मेजबान टीम पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 69 रनों से धूल चटाकर जीता।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए रावलपिंडी के मैदान पर पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद टीम के सलामी बल्लेबाज़ साहिबजादा फरहान और दिग्गज़ खिलाड़ी बाबर आज़म ने अर्धशतकीय पारी खेली। फरहान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 41 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के ठोककर 63 रनों की पारी खेली, वहीं बाबर आज़म ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 52 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के के दम पर 74 रन ठोके।
उनके अलावा फखर ज़मान ने भी 10 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्के नाबाद 27 रन ठोके जिसके दम पर टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 195 रन बनाए। बात करें अगर जिम्बाब्वे के गेंदबाज़ों की तो सिकंदर रज़ा सबसे कामयाब खिलाड़ी साबित हुए जिन्होंने 4 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट लिए। उनके अलावा रिचर्ड नगारवा और ब्रैड इवांस ने 1-1 विकेट लिए।